logo

दूनी में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत हुई मैराथन दौड़

*दूनी में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत हुई मैराथन दौड़* देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सुबह तहसीलदार रामसिंह मीणा एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार के निर्देशन में दूनी कस्बे के मुख्य बाजार में स्टाफ द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन कर मतदाताओ से मतदान करने का आह्वान किया गया। दौड़ को तहसीलदार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के तहत पीएम श्री राजकीय विद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यकर्म आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें रंगोली, नुक्कड़ नाटक, रैली,छात्रों द्वारा अभिभावकों को पत्र,मतदान शपथ आदि शामिल है। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि मतदाता जागरूकता के चलते यहां दूनी तहसील कार्यालय एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य बाजार में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाइए। इसीलिए इस प्रकार के आयोजन कर मतदाता को जागरूक किया जा सकता है। इस अवसर पर भूअभिलेख निरीक्षक युगल किशोर पारीक ने मतदाता जागरूकता गीत गाकर कार्यक्रम को प्रभावी बनाया। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम प्रभारी शांति लाल शर्मा तहसील कार्मिक रामसिंह,बीएलओ सुपरवाइजर राजेश कुम्हार, गिरधारी लाल शर्मा,महावीर प्रसाद बडगूजर त्रिलोक चंद कलाल, बीएलओ महेंद्र चौधरी,मुकेश गुर्जर,सोना मीणा मुकेश यादव, मधु सेन,रेखा मीणा, चंद्रशेखर सिंह,पूजा सेन,दीपक पूरी सहित इंटर्नशिप छात्र उपस्थित रहे।

10
1618 views